हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से छह दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। वाहन अलग-अलग क्षेत्र से चोरी किए गए थे। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में दोपहिया वाहन चोरी होने की घटनाओं के खुलासे को लेकर पुलिस टीम गठित की गई थी। घटनास्थल से पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली थी, तब कई संदिग्धों के चेहरे सामने आए थे। पुलिस टीम ने एबीबी चौक से किरबी चौक की तरफ से आ रहे दो बाइक पर सवार तीन युवकों को रोक लिया। पूछताछ में सामने आया कि बरामद बाइक चोरी की है। उनकी निशानदेही पर चार अन्य बाइक बरामद की गई।