Home उत्तराखंड राज्य खेल महाकुंभ में मुक्केबाजों ने जीते तीन स्वर्ण

राज्य खेल महाकुंभ में मुक्केबाजों ने जीते तीन स्वर्ण

हल्द्वानी। हरिद्वार में संपन्न राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में केजीएम बॉक्सिंग एकेडमी काठगोदाम ने 4 पदक जीते। कोच पंकज कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में कृष कुमार, पीहू आर्य, अमन कुमार ने स्वर्ण पदक और मीनाक्षी आर्य ने रजत पदक हासिल किए। खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धि पर विधायक सुमित हृदयेश, निवर्तमान मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला सहित उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के आजीवन अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा, आरओसी जोगेंदर बोरा, भारतीय बॉक्सिंग कोच ललित प्रसाद, कोच कोच, जीवन प्रकाश आदि ने शुभकामनाएं दीं हैं।