श्यामपुर पुलिस की दबिश, गैंगस्टर एक्ट के नामजद दो बदमाश गिरफ्तार, पकड़े गए बदमाशों का अपराधी इतिहास
हरिद्वार (देशराज पाल)(आरएनएस)। हरिद्वार कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए गए निर्देशों पर नववर्ष के पहले ही दिन हरिद्वार पुलिस ने पेशेवर/अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी। इन्हीं की गई कार्यवाही के तहत थाना श्यामपुर द्वारा नकबजनी व चोरी के अपराधों में अभ्यस्त 3 बदमाशों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम की गिरफ्तारी के लिए निरीक्षक अमरचन्द शर्मा द्वारा प्रेषित धारा 55 सीआरपीसी के नोटिस का संज्ञान लेते हुए थाना श्यामपुर पुलिस टीम ने बुधवार को बदमाशों के घरों पर दबिश देकर उन्हें वहीं से हिरासत में लेने में सफलता हासिल की। पकड़े गए बदमाशों काअपराधिक इतिहास है। पुलिस ने उनके नाम हुकम सिंह पुत्र स्व. रामस्वरुप निवासी ग्राम नन्दपुर खुर्द थाना नगीना जिला बिजनौर उ0प्र0 व दूसरे का नाम अब्दुल कादिर पुत्र स्व. अली हुसैन निवासी मौहल्ला पक्का बाग कस्बा बढापुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उ0प्र0 बताया है। पुलिस ने बताया पकड़ा गया बदमाश हुकम सिंह गैंग लीडर
पर मु0अ0सं0 212/2019 धारा 394,504,506,302,411 भादवि चालानी थाना धामपुर जिला बिजनौर उ0प्र0, मु0अ0सं0 223/2019 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना धामपुर जिला बिजनौर उ0प्र0, मु0अ0सं0 430/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना धामपुर जिला बिजनौर उ0प्र0, मु0अ0सं0 525/2023 धारा 380,457,411 भादवि चालानी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार, मु0अ0सं0 16/2023 धारा 380,411,413,457,34 भादवि चालानी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार, मु0अ0सं0 95/2023 धारा 380,411,413,457,34 भादवि चालानी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार में मुकदमे दर्ज हैं। दूसरे बदमाश अब्दुल कादिर गैंग सदस्य पर तीन मुकदमे जिनमें मु0अ0सं0 212/2019 धारा 394,504,506,302,411 भादवि चालानी थाना धामपुर जिला बिजनौर उ0प्र0, मु0अ0सं0 16/2023 धारा 380,411,413,457,34 भादवि चालानी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार, मु0अ0सं0 95/2023 धारा 380,411,413,457,34 भादवि चालानी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार में दर्ज हैं। दोनों बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मनोज रावत, उ0नि0 विनय मोहन द्विवेदी, हे0का0प्रो0 मनमोहन सिंह, का0 रमेश सिंह आदि शामिल रहे।