Home उत्तराखंड ट्रक यूनियन की समझौता बैठक में फायरिंग से ग्रामीण घायल

ट्रक यूनियन की समझौता बैठक में फायरिंग से ग्रामीण घायल

Villager injured in firing during Truck Union's settlement meeting
Villager injured in firing during Truck Union's settlement meeting

रुड़की। कस्बे के सिकंदरपुर गांव में सीमेंट ढुलाई करने वाले ट्रक यूनियन के चालकों में कुछ समय से विवाद चल रहा था। रविवार देर रात को गांव में ही कुछ लोगों की मध्यस्थता में समझौता किया जा रहा था। इस दौरान दोनों पक्ष उत्तेजित हो गए और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तमंचे से फायर कर दिया। तमंचे से निकली गोली एक ग्रामीण के पैर में जा लगी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली गांव के ही 40 वर्षीय जमाल के पैर में लग गई। घायल को कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे देहरादून के लिए रेफर कर दिया। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि गोली लगने से घायल हुए ग्रामीण को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। अभी पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।