रुड़की। मखियाली खुर्द के मुंतजिर पुत्र इलियास ने पंचायत में प्रधान की ओर से कराए गए मनरेगा कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी। वहां से शिकायत जिलाधिकारी हरिद्वार को भेजी गई थी। डीएम के निर्देश पर सोमवार को जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और वर्ष 2023-24 में मनरेगा योजना से कराए गए कार्यों की जांच की। जांच के दौरान मनरेगा से हाल ही में बनाई गई ज्यादातर सड़कें क्षतिग्रस्त हालत में मिली। इनके अलावा इसी योजना से किसानों के खेत में सिंचाई के लिए डलवाई गई भूमिगत पाइप लाइन भी अधिकांश जगह टूटी फूटी थी। ग्राम प्रधान तैयबा ने बताया कि बरसात की वजह से सड़क और पाइप लाइन टूट गई हैं।