रुड़की। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिन पर भाजपाइयों ने पौधे रोपे और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। सोमवार को कस्बा स्थित आरएनआई इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने नीम का पौधा लगाते हुए कहा कि पेड़ों से हमें शुद्ध हवा मिलती है। पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। इस दौरान 25 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में सुरेन्द्र वर्मा, मोहित यादव, अनिमेष शर्मा, सूरज मिश्रा, अंकुर अग्रवाल, विनय प्रजापति, निशु, सुमित, आशीष शर्मा और सुमित प्रजापति आदि मौजूद रहे।