Uttarakhand Congress: ऋषिकेश। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा द्वारा नकरौंदा डोईवाला निवासी प्रमोद कपरूवाण शास्त्री को उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मनोनित किया गया है। जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है। खुशी जताने वालों में जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी, मनोज नौटियाल, सागर मनवाल, करतार नेगी, महेंद्र भट्ट, सुनील थपलियाल, सचिन उनियाल, नरेश आनंद नौटियाल, प्रकाश नेगी, गौरव मल्होत्रा, मुकेश प्रसाद, राजवीर खत्री, सुनील बरमन, राहुल सैनी, सावन राठौर, गजेंद्र विक्रम शाही आदि रहे।