Home उत्तराखंड CM Pushkar Singh Dhami: मुख्यमंत्री ने जनसभा को सफल बनाने के लिए...

CM Pushkar Singh Dhami: मुख्यमंत्री ने जनसभा को सफल बनाने के लिए किया भूमि पूजन

Chief Minister performed Bhoomi Pujan to make the public meeting successful
Chief Minister performed Bhoomi Pujan to make the public meeting successful

CM Pushkar Singh Dhami: ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आईडीपीएल में 11 अप्रैल को प्रस्तावित जनसभा को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूमि पूजन किया। आयोजन स्थल पर उन्होंने वैदिक मंत्रोचरण के साथ तैयारियों को शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हृदय में उत्तराखंड बसता है। वह देवभूमि को खुद का परिवार मानते हैं।  सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर से आईडीपीएल में आयोजन स्थल पर पहुंचे। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा स्थल पर सफल कार्यक्रम को भूमि पूजन किया। वैदिक मंत्रोचरण के साथ आयोजन सकुशल संपन्न होने की कामना की। इस बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। उनके सत्ता में आने के बाद से प्रदेश में लगभग दो करोड़ रुपये की योजनाएं जमीन पर उतरी हैं। बोले, प्रधानमंत्री ने राज्य को काफी कुछ दिया है और अब बारी उन्हें देने की है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सभा में करीब एक लाख लोगों के जुटने का दावा किया।  मौके पर महामंत्री संगठन अजय कुमार, महामंत्री आदित्य कोठारी, लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार, यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाईं, जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, करण बोहरा, दीपक धमीजा, संजीव चौहान, नीलम चमोली, मनोज ध्यानी, सुरेंद्र सुमन, सुमित पंवार, दिनेश सती, कविता शाह, निर्मला उनियाल, पुनीता भंडारी, माधवी गुप्ता, पंकज शर्मा, प्रतीक कालिया, बृजेश शर्मा, पुष्पा ध्यानी, सतपाल राणा, सतीश सिंह, हेमलता चौहान, ममता सकलानी, रोमा सहगल, विकास तेवतिया, सुरेंद्र कुमार, कविता शाह, अनीता प्रधान, सतीश सिंह, शिवकुमार गौतम, जितेंद्र अग्रवाल, इंद्रकुमार गोदवानी, रिंकी राणा मौजूद रहे।