अल्मोड़ा। बिन्सर वन्य जीव विहार में गत वर्ष 13 जून 2024 को वनाग्नि की भीषण दुर्घटना में शहीद हुए वनकर्मियों की स्मृति में शुक्रवार को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बिन्सर वन्य जीव विहार के प्रवेश द्वार पर स्थित स्वागत कक्ष में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वन विभाग के कर्मचारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा क्षेत्रीय ग्रामीणों ने भाग लिया और अग्निशमन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले वनकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने कहा कि शहीद वनरक्षकों का बलिदान वन संपदा की रक्षा के लिए एक प्रेरणास्रोत है और हम सब का दायित्व है कि उनके परिजनों को हर संभव सहायता व सहयोग प्रदान किया जाए। सभा में मौजूद सभी लोगों ने वनाग्नि में शहीद और घायल हुए वनकर्मियों के परिवारों के प्रति अपनी एकजुटता प्रकट की और संकल्प लिया कि भविष्य में वन सुरक्षा के लिए समर्पित भाव से कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन बिन्सर वन्य जीव विहार के वन क्षेत्राधिकारी मनोज सनवाल ने किया। सभा में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री गोविंद सिंह पिलख्वाल, लोक प्रबन्ध विकास संस्था सुनौली के अध्यक्ष ईश्वरी दत्त जोशी, जाखसौड़ा के सरपंच दिनेश पिलख्वाल, ईडीसी सुनौली अध्यक्ष सुशील कांडपाल, ताकुला के पूर्व संगठन अध्यक्ष डूंगर सिंह भाकुनी, ईडीसी भेटुली अध्यक्ष सुंदर सिंह पिलख्वाल, संसाधन पंचायत प्रतिनिधि अशोक भोज, उत्तराखंड संसाधन पंचायत बसौली की दीप्ति भोजक, वन दरोगा नारायण नाथ, प्रशांत चंद, अरविंद प्रसाद आर्या, गोविंद्र सिंह कोरंगा, वन आरक्षी रिंकी नेगी और ऊषा बारोकोटी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।