Home उत्तराखंड 17 दिसंबर को हरिद्वार में व्यापारी महाकुंभ

17 दिसंबर को हरिद्वार में व्यापारी महाकुंभ

Traders Mahakumbh in Haridwar on 17th December
Traders Mahakumbh in Haridwar on 17th December

Traders Mahakumbh in Haridwar on 17th December
हरिद्वार(आरएनएस)।  राष्ट्रीय व्यापार मण्डल ज्वालापुर शहर इकाई की बैठक ज्वालापुर शहर कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक में व्यापारी आयोग व अन्य मांगों को लेकर हरिद्वार में होने वाले व्यापारी महाकुंभ की तारीख की घोषणा की गई। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि व्यापारी महाकुंभ 17 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। बैठक के बाद सभी व्यापारियों ने टनल में फंसे मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि महाकुंभ में पूरे प्रदेश के व्यापारी शामिल होंगे। महाकुंभ में सरकार और व्यापारी एक मंच पर बैठकर मंथन करेंगे कि कैसे व्यापारी और सरकार मिलकर काम करें और प्रदेश के उन्नति व विकास को और गति दे सकें। व्यापारी महाकुंभ में देश के प्रमुख बड़े संत, राजनीतिक हस्तियां और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। चौधरी ने कहा कि यह आयोजन उत्तराखण्ड के इतिहास में व्यापार मण्डल की राजनीति में नया मोड़ लेकर आयेगा। व्यापारी पहली बार सरकार के सामने बैठकर अपनी बात रख सकेंगे और सरकार भी अपनी बात को व्यापारी के साथ साझा कर सकेगी। व्यापारी आयोग बनाए जाने की राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की मांग को भी गति मिलेगी। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रीय ने कहा कि यह व्यापारी महाकुंभ व्यापार मण्डल और व्यापारी की एक बड़ी ताकत के रूप में स्थापित होगा।  शहर अध्यक्ष हरविंदर सिंह और शहर महामंत्री मृत्युंजय अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी महाकुंभ में ज्वालापुर से ज्यादा संख्या में व्यापारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि गौरव की बात है कि व्यापारी महाकुंभ हमारे शहर में आयोजित किया जा रहा है।
बैठक में शहर कोषाध्यक्ष अर्पण ग्रोवर, पुल जटवाड़ा अध्यक्ष अनिल तेश्वर, शहर उपाध्यक्ष मुकेश वर्मा, सचिव सन्नी मैसोन, संगठन मंत्री सौरभ चौहान, राजीव राजपूत, उपाध्यक्ष अनुराग त्यागी, प्रीयम बब्बर, व्यापारी नेता पुष्पेंद्र गुप्ता व अरविंद कुमार आदि शामिल रहे।