रुद्रपुर(आरएनएस) एसएसपी डॉ़ मंजूनाथ टीसी ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में नवनिर्मित प्री-फेब्रिकेटेड हाइटेक जिला पुलिस निर्वाचन कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया।
पुलिस के मुताबिक, उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास और निर्माण निगम की और से कंट्रोल रूम का निर्माण कराया गया। इस दौरान एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, एसपी सिटी मनोज कत्याल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।