Home उत्तराखंड हरेला पर लोनिवि परिसर में पौधरोपण

हरेला पर लोनिवि परिसर में पौधरोपण

Plantation in PWD campus on Harela
Plantation in PWD campus on Harela

रामनगर में सोमवार को हरेला पर्व के मौके पर निर्माण खण्ड लोनिवि रामनगर में अधिशासी अभियन्ता रविन्द्र कुमार, एवं भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री अजीज खान की उपस्थिति में कार्यालय प्रांगण एवं लोनिवि के निरीक्षण भवन में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लोनिवि अधिकारियों / कर्मचारियों ने बढ़चढ कर पौधरोपण किया। कार्यक्रम में सहायक अभियन्ता अजय प्रकाश, सुरेश कुमार अपर सहायक अभियन्ता, उमाशंकर कुकरेती, अत्तर सिंह, नाजिम हुसैन, गिरीश कुमार, बिष्णु तथा दीप पन्त, कम्प्यूटर आपरेटर, अजय शाह, कनिष्ठ अभियन्ता (प्रॉ०), जसपाल सिंह, मानचित्रकार, विवेकानन्द पन्त, प्रधान सहायक, योगेश कुमार, कमल नाथ, हरीश जलाल, कुन्दन सिंह, पूरन पाठक, खीम सिंह, प्रेम रावत आदि क्रार्मिकों ने प्रतिभाग किया।