रुद्रपुर(आरएनएस) पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कन्या के विवाह के लिए घरेलू सामान दिया है। पूर्व विधायक ने रम्पुरा वार्ड नंबर 23 स्थित एक राम आर्य पार्क में पहुंचकर राजपाल की पुत्री विनीता के विवाह में मदद की। उन्होंने घरेलू सामान, कंबल, डिनर सेट, वाटर कूलर, कुकर, प्रेस, पंखा एवं कपड़े आदि सामान दिया है। पूर्व विधायक ने वर-वधू को शुभाशीष देते हुए सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की। इस मौके पर अजय नारायण, गगन ग्रोवर, राजू गुप्ता, विशाल मेहरा, ललित बिष्ट, बंटी कोली आदि उपस्थित रहे।