Home उत्तराखंड Blind Murder: ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासे पर पुलिस का सम्मान

Blind Murder: ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासे पर पुलिस का सम्मान

Blind Murder

Blind Murder: ऋषिकेश। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित कर रायपुर पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। इन पुलिस कर्मियों ने हाल ही में एक महिला के मर्डर केस को एक दिन में सुलझाते हुए अपराधियों को पकड़ा था। जिसको लेकर क्षेत्रवासियों ने पुलिस के कार्य की सराहना की। शुक्रवार को रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में रायपुर के थानो क्षेत्र में महिला की हत्या कर कर शव सुनसान इलाके में फेंके जाने के ब्लाइंड केस मामले में अपराधी को गिरफ्तार किए जाने पर पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र बिष्ट ने कहा कि बीते दिनों रायपुर के थानो क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना हुई थी। जिसमें एक महिला का शव सुनसान इलाके में पाया गया था। यह ब्लाइंड केस था। लेकिन पुलिस ने इस मामले में एक दिन में ही खोल दिया और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जो सराहनीय है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह करतार ने कहा कि पुलिस ने बेहतर कार्य किया है। उन्होंने अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की। सम्मानित होने वालों में एसओ कुंदन राम, एसएसआई नवीन जोशी, एसआई सुनिल नेगी, प्रेम सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल दीप प्रकाश, संतोष, त्रिभुवन, कांस्टेबल सौरभ, शोभा सेमवाल, दिनेश सिंह, प्रदीप सिंह, एसआई रमन बिष्ट रहे। मौके पर जय कृष्ण राणा, राहुल मनवाल, गुलाब सिंह, प्रवेश कुवेडी, गीता नेगी, गायत्री नेगी, अलका चौहान, संजीव भट्ट आदि मौजूद रहे।