Home उत्तराखंड ऑनलाइन टैक्सी बुक कराना पड़ा महंगा, 1.73 लाख की ठगी

ऑनलाइन टैक्सी बुक कराना पड़ा महंगा, 1.73 लाख की ठगी

देहरादून। ऑनलाइन टैक्सी बुक कराने के झांसे में एक व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो गया। साइबर ठगी को लेकर विशाल भाटिया निवासी विवेक विहार, जीएमएस रोड ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। कहा कि उन्हें जैसलमेर जाना था। टैक्सी बुक कराने के लिए बीते 23 जनवरी को गूगल पर सर्च किया। वहां एक साइट मिली। उस पर टैक्सी बुक कराने की कोशिश की तो 101 रुपये का एडवांस भुगतान करने को कहा गया। उन्होंने उससे संबंधित एप डाउनलोड की। उस पर खाते की जानकारी डालकर भुगतान की कोशिश की। इसके बाद उनके खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 1.73 लाख रुपये कट गए। उनकी तहरीर वहां से वसंत विहार थाने पहुंची। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।