देहरादून। रायपुर थाना पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि रविवार को थाना क्षेत्र में जनता के द्वार कार्यक्रम कर लोगों को नशा तस्करों की सूचना देने के लिए प्रेरित किया जाता है। इसके तहत एक गोपनीय सूचना मिली। सूचना पर रामलीला मैदान, जैन प्लॉट रायपुर से मोहम्मद रजा निवासी जैन प्लाट को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से स्मैक मिलने पर उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।