Home उत्तराखंड बदनाम करने और धमकी देने का आरोप

बदनाम करने और धमकी देने का आरोप

विकासनगर। भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक ने ढकरानी और जस्सोवाला निवासी दो लोगों पर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर उन्हें तथा उनके बेटे को बदनाम करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर ने कोतवाली विकासनगर में तहरीर देकर बताया कि ढकरानी और जस्सोवाला निवासी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक एससीएसटी व ओबीसी के नाम से ग्रुप बनाया हुआ है। आरोप लगाया कि उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर उनको और उनके बेटे को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। बताया कि उक्त लोगों ने एक पोस्ट हाल में ही अपलोड की। दावा कि इस बाबत आरोपी पक्ष से फोन पर पूछा तो आरोपियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि तुम्हारे लिए पोस्ट लिखी है। कहा कि आरोपियों ने उनसे फोन पर अभद्रता की। कहा कि आरोपियों ने उन्हें व उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। इससे उनके व बेटे के लिए खतरा पैदा हो गया है। कुंवर ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसआई भुवन चंद्र पुजारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।