Home उत्तराखंड चोरी के सामान सहित आरोपी गिरफ्तार

चोरी के सामान सहित आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अतर्गत बाबूगढ़ चुंगी के समीप लांघा रोड स्थित एक वर्कशॉप में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी के सामान के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। मनोज सैनी पुत्र यशपाल सैनी निवासी बाबूगढ़ विकासनगर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी वर्कशॉप के ताले तोड़कर चोरों ने वर्कशॉप से कीमती सामान चुरा लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। पुलिस ने वर्कशॉप व उसके आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही मुखबिर तंत्र को सतर्क कर चोरों की तलाश की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने बाबूगढ़ चौक के पास खाली ग्राउंड से संदिग्ध को दबोचकर उसकी तलाशी ली। इसमें आरोपी जावेद पुत्र कल्लू निवासी कोर्ट रोड हरिपुर के पास से चोरी का सामान वाहन लैंड रोवर फ्री लेंडर दो व कार का पार्टस पावर स्टेयरिंग पंप बरामद किया। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। पुलिस की टीम में एसआई आदित्य सैनी, कांस्टेबल सोहनलाल व मुकेश शामिल रहे।