वारियर्स गर्ल्स फाउंडेशन की ओर से जमनीपुर तप्पड़ में महिला दिवस मनाया गया। फाउंडेशन के सदस्यों ने महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनके अधिकारों की जानकारी दी। ग्रामीण महिलाओं को उपहार भी वितरित किए गए।
फाउंडेशन की अध्यक्ष रिहाना सिद्दीकी ने महिलाओं को बताया कि अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने से ही समाज में बराबरी का दर्जा हासिल किया जा सकता है। अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए शिक्षित होना जरूरी है। उन्होंने महिलाओं घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न अधिनियम समेत महिलाओं से जुड़े कानूनों की जानकारी मुहैया कराई। इसके साथ ही महिलाओं का उपहार वितरित किए गए। इस दौरान हसीना बानो, सीमा, जैस्मिन, रोजी, रूबीना, बबली, रुकैया, मुर्शीदा, अन्नू, सना, नगमा, सीमा, मोहिनी, प्रीति, देवेंद्र, सिद्धार्थ, प्रीति सैनी आदि मौजूद रहे।
पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय त्यूणी में महिला दिवस पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजना श्रीवास्तव के साथ ही प्रध्यापक डा. शर्मिला, मंजू गौतम, डा. मीनाक्षी कश्यप को सम्मानित किया। इस दौरान डा. सतीश चंद्र, डा. राजेश कुमार, खुशीराम, सचिन शर्मा, डा. आशीष, डा. परवेज आलम आदि मौजूद रहे।