श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसुपर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में प्रधानाचार्य ने राज्य स्तरीय पुरस्कार के तहत मिली धन राशि छात्राओं को वितरित की। इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। मंगलवार को आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत कर रहे संस्कृत शिक्षा निदेशक शिव प्रसाद खाली ने कहा कि प्रत्येक बेटी को शिक्षित करना समाज के हर जिम्मेदार नागरिक का दायित्व है। बेटी के शिक्षित होने से तीन पीढ़ियां शिक्षित होती हैं। इसके साथ ही परिवार में संस्कार आते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को महिला अधिकारों की जानकारी मुहैया कराई। साथ ही पौराणिक और धार्मिक ग्रंथों के उद्धारण देते हुए नारी शक्ति की महिमा का वर्णन छात्र-छात्राओं के सामने किया। प्रधानाचार्य रविंद्र सैनी ने शैलेश मटियानी पुरस्कार के साथ मिली प्रोत्साहन राशि को विद्यालय की छात्राओं में वितरित किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय की ओर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विभिन्न माध्यमों से आर्थिक संसाधन जुटाए जा रहे हैं, जिन्हें बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर खर्च किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान बीईओ आकांक्षा राठौर, निजी शिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्य सुनीता रावत को सम्मानित किया गया। इस दौरान बीईओ विकासनगर वीपी सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, सीएम पयाल, ले. कर्नल कादिर हुसैन, डा. ताहिर हुसैन, अनीस अहमद, राकेश मोहन डबराल, नीरज सैनी आदि आदि मौजूद रहे।