भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने एक सप्ताह पूर्व दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं होने पर थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया। मामले में जल्द मुकदमा दर्ज करने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने धरना प्रदर्शन के दौरान कहा कि एक सप्ताह पूर्व थाने में तहरीर दी थी। जिसमें एक व्यक्ति पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर खुद को भारतीय किसान यूनियन संगठन का पदाधिकारी बताकर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया था। कहा कि संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उक्त व्यक्ति द्वारा गठित कार्यकारिणी को एक प्रेस नोट जारी कर अमान्य घोषित कर दिया गया था। उसके बाद उक्त व्यक्ति ने प्रेस वार्ता कर जिला अध्यक्ष के खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग किया। एक सप्ताह बाद भी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न करने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने झबरेड़ा थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस उपाधीक्षक पंकज गैरोला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की पूरी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिए जाने के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। धरना प्रदर्शन में रवि कुमार, कुलदीप सैनी, संजीव सैनी, मुनव्वर, इकबाल, गुलशन रोड, अवनीश, ओंकार, मनोज, सतवीर, महबूब, ईश्वर पाल, सुदेश,मांगेराम, अमित, कर्मवीर, सुंदर, धर्मवीर, राजपाल, अनिल, विनोद, अरशद, इनाम, नसीम, मकर सिंह, शुभा सिंह, ढिल्लों, सुकर्मपाल, फुरकान, सुधीर चौधरी, मकसूद आदि मौजूद रहे।