Home उत्तराखंड 5 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

5 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने कार से लायी जा रही पांच पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही कार को सीज करने की कार्रवाई की गई है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह पुलिस चंद्रभागा पुल के पास वाहनों को चेक कर रही थी। इसी बीच एक कार को चेकिंग के लिए रोक लिया। कार के अंदर से अंग्रेजी शराब की पेटियां मिलीं। कोतवाल रवि सैनी ने बताया की आरोपी की पहचान आशु पुत्र प्रीतम सिंह निवासी विकास चौक, अधोईवाला, रायपुर, देहरादून के रूप में हुई है।