28.02.2022
बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा भवन में विधान सभा सामान्य निर्वाचन के लिए ईवीएम मशीनों के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का जिलाधिकारी मनुज गोयल ने निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस दौरान राजनीतिक दलों के अभिकर्ता एवं निर्दलीय प्रत्याशी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान डीएम गोयल ने सीसीटीवी कैमरा स्टोरेज डाटा की जानकारी ली व तिथिवार रिकार्डिंग स्टोरेज डाटा का परीक्षण किया। उन्होंने तैनात अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी प्रत्याशी अथवा उनके नामित अभिकर्ता स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी पिक्चर का निरीक्षण करने आ रहे हैं। उन्हें निरीक्षण कराया जाए तथा निरीक्षण पंजिका में उनके अनिवार्य रूप से तिथि व समय के साथ हस्ताक्षर कराना सुनिश्चित करें। पूरा रिकार्ड ठीक ढंग से मैंटेन करने के निर्देश दिए। डीएम ने सुरक्षा में लगे सुरक्षा अधिकारियों/जवानों को स्ट्रांग रूम परिसर में पैनी नजर रखी जाने तथा सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र नेगी, तहसीलदार मंजू राजपूत, न्याय धर्म सभा के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी केदारनाथ देवेश नौटियाल, सूरज बत्र्वाल केदारनाथ, अभिकर्ता कांग्रेस पार्टी नरेंद्र बिष्ट, सुनील कुमार भट्ट, आम आदमी पार्टी, श्रीनंद जमलोकी सांसद प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।