Home उत्तराखंड विधायक राम सिंह कैड़ा ने किया पस्या में पुल निर्माण कार्य का...

विधायक राम सिंह कैड़ा ने किया पस्या में पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास

MLA Ram Singh Kaida laid the foundation stone for bridge construction work in Pasya
MLA Ram Singh Kaida laid the foundation stone for bridge construction work in Pasya

– 1.21 करोड़ की लागत से बनेगा पस्या नदी पर पुल
हल्द्वानी(आरएनएस)।  विधायक राम सिंह कैड़ा ने मंगलवार को भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक के पस्या में पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा पस्या नदी पर पुल नहीं होने ग्रामीणों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीण पुल निर्माण की मांग कर रहे थे। जिस पर सरकार से 1 करोड़ 21 लाख की स्वीकृति कराकर पुल का शिलान्यास किया है। मंगलवार को निर्माण कार्य शुरू किया गया। कहा कि पुल के बनने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी।