Home उत्तराखंड मुख्य सचिव रतूड़ी ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की

मुख्य सचिव रतूड़ी ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की

Chief Secretary Raturi reviewed the preparations for the International Migrant Uttarakhandi Conference
Chief Secretary Raturi reviewed the preparations for the International Migrant Uttarakhandi Conference

देहरादून। आज की बैठक में उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग, कौशल विकास विभाग तथा कृषि एवं उद्यान तथा अन्य सम्बंधित विभागों  द्वारा सम्मेलन के दौरान आयोजित किए जाने वाले सत्रों की जानकारी दी गई।  सम्मेलन में उद्योग विभाग द्वारा उत्तराखण्ड में विभिन्न क्षेत्रों (मैन्युफैक्चरिंग, पावर तथा स्टार्टअप ) में निवेश की संभावनाओं विषय,  पर्यटन विभाग द्वारा हॉस्पिटेलिटी एंड वैलनेस विषय, कौशल विकास विभाग द्वारा कौशल विकास, विदेश में रोजगार के अवसर तथा उच्च शिक्षा तथा कृषि विभाग द्वारा हॉर्टिकल्चर, हर्बल मेडिसिन तथा ऐरोमैटिक पौधों पर सत्र आयोजित किए जाएगे।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन के आयोजन के दौरान राज्य की लोक संस्कृति, खानपान, स्थानीय हस्तशिल्प, उत्पादों के बेहतरीन प्रदर्शन के निर्देश दिए हैं।  उन्होंने जिला प्रशासन को सम्मेलन के आयोजन के दौरान शहर एवं आयोजन स्थल की स्वच्छता, पार्किंग व्यवस्था, विदेश से आने वाले प्रवासी अतिथियों के स्वागत-सत्कार हेतु सम्पर्क अधिकारियों, परिवहन, प्रोटोकॉल, रहने, ट्रैफिक की पुख्ता व्यवस्था हेतु  निर्देश दिए हैं।
बैठक में जानकारी दी गई कि अभी तक 17 देशों  से 60 प्रवासियों द्वारा सम्मेलन हेतु पंजीकरण करवाया गया है। जिसमें सर्वाधिक यूएई से 19, जापान से 10, न्यूजीलैंड से 3, सिंगापुर से 4, कनाडा से 2, चीन से 2, यूनाइटेड किंगडम से 2, इण्डोनेशिया से 2, अमेरिका से 2, वियतनाम से 2, ओमान से 2 जर्मनी से 1, आयरलैण्ड से 1, मलेशिया से 1, नाइजीरिया से 1 तथा थाईलैंड से 1 प्रवासी सम्मिलित हैं।
बैठक में जानकारी दी गई कि सम्मेलन के दौरान उद्यम और ऊर्जा सत्र में राज्य के विकास में प्रवासियों के योगदान, उत्तराखण्ड में नए अवसरों, रिन्यूएबल एनर्जी में निवेश के माध्यम से प्रवासियों का सशक्ततीकरण, पलायन को रोकने, उत्तराखण्ड में स्टार्ट अप के लिए ईको सिस्टम का विकास पर प्रवासियों के साथ विस्तृत चर्चा की जाएगी। पर्यटन एवं वेलनेस सत्र के दौरान होटलों के द्वारा सततशील एवं पर्यावरणीय अनुकूल आदतों, एस्ट्रो टूरिज्म, हेली सेवाओं के माध्यम से राज्य को जोड़ने, राज्य में पर्यावरणीय एवं वन्यजीव पर्यटन तथा आयुष एवं वेलनेस पर चर्चा की जाएगी। उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास सत्र के दौरान राज्य में गुणवत्तायुक्त शिक्षा, भविष्य में कौशल विकास, विदेश में रोजगार के अवसर, देवभूमि उद्यमिता योजना, स्टार्ट अप आदि पर चर्चा की जाएगी। इसी प्रकार कृषि, उद्यान एवं ग्रामीण सत्र के दौरान कृषि एवं उद्यान क्षेत्र में स्टार्टअप इकोसिस्टम, आजीविका अवसरों के सृजन के माध्यम से पलायन पर अंकुश तथा प्रवासियों के लिए कृषि एवं उद्यान क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर चर्चा की जाएगी।
आज की बैठक में सचिव श्री आर मीनाक्षी सुन्दरम, श्री शैलेश बगौली, श्री विनोद कुमार सुमन, डीजी सूचना श्री बंशीधर तिवारी सहित सभी संबंधित विभागों के सचिव,  अपर सचिव एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।