Home उत्तराखंड Premchand Agrawal: बच्चों को तकनीकि व रोजगारपरक शिक्षा देना जरूरी: प्रेमचंद अग्रवाल

Premchand Agrawal: बच्चों को तकनीकि व रोजगारपरक शिक्षा देना जरूरी: प्रेमचंद अग्रवाल

Premchand Agrawal: ऋषिकेश(आरएनएस)।  कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विद्यालयों में तकनीकी और रोजगार परक शिक्षा बच्चों को मिले, यही मोदी सरकार का लक्ष्य है। इसको लेकर सरकार ने देश को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की है। शुक्रवार को नेपाली फार्म स्थित कैलाशवर्ती वर्मा पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव विद्यालय की वार्षिक प्रस्तुति को दर्शाता है और यह आवश्यक भी है। वार्षिकोत्सव के जरिए विद्यालय के बच्चों को प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। इस तरह के कार्यक्रमों से विभिन्न राज्यों की संस्कृति एक मंच पर देखने को मिलती है। यही भारत की एकता, अखंडता, संप्रभुता का उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि अब तकनीकी शिक्षा का दौर है। विद्यालय में केवल परंपरागत शिक्षा पर ही ध्यान न दिया जाए, बल्कि तकनीकी शिक्षा पर भी जोर दिया जाए।