Congress marched to Raj Bhavan: ऋषिकेश(आरएनएस)। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर संसद में विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया। कांग्रेसियों ने संसद से कई सांसदों को निलंबित किए जाने पर नाराजगी जताई। निलंबन के विरोध में ऋषिकेश से देहरादून राजभवन कूच करने से पहले प्रदर्शन किया। शुक्रवार को दून मार्ग पर कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए। महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार संसद की सुरक्षा के सवाल पर जवाब देने से डर रही है। संसद में सवाल करने वाले विपक्षी सांसदों को निलंबित किया जा रहा है। जिस सांसद ने संसद में घुसे लोगों को पास दिये, उस सांसद पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसे सरकार की तानाशाही करार दिया। सेवादल नेता चंदन पंवार ने कहा कि संसद से निलंबित किए गए सांसदों के समर्थन और केंद्र सरकार के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में राजभवन का घेराव किया जा रहा है।