Home उत्तराखंड Dr. Ganesh Upadhyay Congress: किसानों का दमन छोड़ एमएसपी गारंटी कानून बनाएं

Dr. Ganesh Upadhyay Congress: किसानों का दमन छोड़ एमएसपी गारंटी कानून बनाएं

Stop suppressing farmers and make MSP guarantee law
Stop suppressing farmers and make MSP guarantee law

Dr. Ganesh Upadhyay Congress: रुद्रपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय ने ग्राम सभा करघटिया, लालपुर में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं दे रही है, लेकिन देश के बड़े उद्योगपतियों का 14 लाख करोड़ का कर्ज एनपीए के जरिए एक झटके में माफ कर दिया गया है। कहा केंद्र सरकार किसानों का दमन छोड़ एमएसपी गारंटी कानून बनाए। सोमवार को जगदीश सिंह महार के आवास पर किसानों के साथ बैठक में कांग्रेस नेता डॉ. उपाध्याय ने कहा कि किसान एमएसपी गारंटी कानून चाहते हैं, जिससे सरकार पर 10 लाख करोड़ का भार पड़ेगा। एमएसपी गारंटी कानून से किसान और कृषि दोनों देश को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। किसानों के खेत और खलिहान वापस लहलहा उठेंगे। सरकार को एमएस स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करना चाहिए। कहा कि भाजपा की सरकार किसान, गरीब, मजदूर विरोधी है। महंगाई, कृषि, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे संवेदनशील मुद्दों पर लगातार झूठे वादे और जुमलेबाजी की जा रही है। इस दौरान पूर्व प्रदेश सचिव नवतेज पाल सिंह, ने कहा कि किसानों का धान तक का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इस दौरान महिपाल सिंह बोरा, मनवीर सिंह, गुरुसेवक सिंह, सतनाम सिंह, चरनजीत सिंह, मनजिंदर सिंह, तरसेम सिंह, तलविंदर सिंह, जगदीश सिंह, गुरुप्रीत सिंह, गुरजीत सिंह, यशराज सिंह, हर्षदीप सिंह, प्रभदीप सिंह, गगनदीप, गुरुशरण सिंह आदि मौजूद रहे।