Home उत्तराखंड भारत-ब्राजील सांस्कृतिक संबंधों के अध्ययन हेतु तैयार होगी कार्य योजना

भारत-ब्राजील सांस्कृतिक संबंधों के अध्ययन हेतु तैयार होगी कार्य योजना

Action plan to be prepared for the study of India-Brazil cultural relations
Action plan to be prepared for the study of India-Brazil cultural relations

अल्मोड़ा।  वैदिक अध्ययन अनामय वैदिक आश्रम कौसानी के आशुतोष महाराज तथा उनके साथ आए दल ने सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के इतिहास – पुरातत्त्व संग्रहालय का भ्रमण किया। इतिहास के विभागाध्यक्ष प्रो वीडीएस नेगी तथा संग्रहालय प्रभारी डॉ चन्द्र प्रकाश फुलोरिया ने सभी को संग्रहालय में प्रदर्शित सामग्री के संदर्भ में जानकारी दी। स्वामी विवेकानन्द-महात्मा गाँधी अध्ययन केन्द्र के सह संयोजक डॉ ललित चन्द्र जोशी ने आशुतोष महाराज एवं अन्य शोधार्थियों को अध्ययन केंद्र से संबंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इसके उपरान्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट के निर्देश पर भारत-ब्राजील के बीच विस्तृत सांस्कृतिक संबंधों के समग्र अध्ययन परियोजना तैयार करने के लिए रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विषय पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर ब्राजील में अंतरराष्ट्रीय संबंधों के विषय में शोधरत आशुतोष महाराज वैदिक अध्ययन के आशुतोष महाराज, आचार्य कम‌लेश, विवेक गुप्ता, डॉ ललित चन्द्र जोशी तथा डॉ चंद्र प्रकाश फुलोरिया के अलावा रामकृष्ण कुटीर के ब्रम्हचारी अर्पण मौजूद रहे।