Home उत्तराखंड चोरों ने डोलीडाना मंदिर पर बोला धावा

चोरों ने डोलीडाना मंदिर पर बोला धावा

Thieves raided Dolidana temple
Thieves raided Dolidana temple

अल्मोड़ा। नगर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। चोर एक के बाद एक मंदिरों के अलावा आवासीय घरों और दुकानों को निशाना बना रहे हैं। अब ताजा मामला करबला से ठीक आगे डोलीडाना मंदिर से सामने आया है। मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के सभी ताले चटका दिए। चोरी की जानकारी पुजारी राम सिंह पंवार को सुबह लग पाई। उन्होंने मंदिर के दरवाजों पर लटके टूटे हुए ताले देखे तो उनके होश उड़ गए। सूचना पुलिस को दी गई। एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि मौके का निरीक्षण किया जा रहा है। क्या-क्या चोरी हुआ है इसकी जानकारी ली जा रही है। इधर, नगर में प्रत्येक दिन हो रही चोरियों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इससे पहले सोमवार रात चोरों ने पांडेखोला में दुकान के ताले तोड़ दिए थे। पुलिस अब तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। इससे पुलिस की मुस्तैदी और गश्त पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।