थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक युवक तमंचा लहराते हुए दबंगई दिख रहा था। मामले में संगीत निवासी ग्राम अकबरपुर फाजिलपुर को तमंचा और एक कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में इकबलपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार और हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह शामिल रहे।