Home उत्तराखंड 1.20 लाख की चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार

1.20 लाख की चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार

Two youths arrested with hashish worth Rs 1.20 lakh
Two youths arrested with hashish worth Rs 1.20 lakh

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  मोरी पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 636 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मोरी थाने में एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में मोरी पुलिस टीम ने गत दिवस देर शाम को मोरी-सांकरी रोड पर मियांगाड पुल के पास चेकिंग के दौरान 26 वर्षीय शाहरुख, निवासी बदायूं यूपी और 25 वर्षीय नौशाद, निवासी पटेलनगर देहरादून से अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 1.20 लाख रुपये आंकी गई है। टीम में अजीत सिंह बुटोला, महिदेव चौहान, अरविन्द आदि थे।