Home उत्तराखंड नवनिर्वाचित मेयर शैलेन्द्र रावत और पार्षदों ने ली शपथ

नवनिर्वाचित मेयर शैलेन्द्र रावत और पार्षदों ने ली शपथ

Newly elected Mayor Shailendra Rawat and councilors took oath
Newly elected Mayor Shailendra Rawat and councilors took oath

कोटद्वार(आरएनएस)।  कोटद्वार में नवनिर्वाचित मेयर शैलेन्द्र रावत और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। सीडीओ गिरीश चंद्र गुणवंत ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शुक्रवार को मालवीय उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर शैलेंद्र सिंह रावत समेत पार्षदों ने शपथ ग्रहण की। नई सरकार की ताजपोशी के लिए नगर निगम की ओर से तैयारियां की गई थी। शपथ ग्रहण के बाद सीडीओ गुणवंत ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। मेयर शैलेन्द्र रावत ने अपने संबोधन में कहा कि जो भी वादे उन्होंने जनता से किए हैं उसे पूरा करने के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे और नगर के विकास को लेकर वह दिन-रात मेहनत करेंगे। कहा कि सभी चालीस वार्डों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराये जायेंगे। लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो इस पर विशेष फोकस रहेगा। शपथ ग्रहण समारोह में लैंसडौन विधायक दिलीप रावत, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व मेयर हेमलता नेगी, गो सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अन्थवाल, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला, नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया, अनिल बहुगुणा, दीपू पोखरियाल, गीता नेगी, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।