Home उत्तराखंड पुरोला में नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष बिहारी लाल ने ली शपथ

पुरोला में नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष बिहारी लाल ने ली शपथ

Newly elected Municipal Chairman Bihari Lal took oath in Purola
Newly elected Municipal Chairman Bihari Lal took oath in Purola

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  नगर निकाय पुरोला में शुक्रवार को नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष सहित सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के उपरांत प्रथम बोर्ड बैठक आयोजित कर नगर के विकास को लेकर प्राथमिकताओं पर विचार विमर्श हुआ। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने पुरोला नगर पालिका परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष बिहारी लाल शाह एवं सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद आयोजत बोर्ड बैठक में अध्यक्ष व सभासदों नें नगर के सातों वार्डों में साफ-सफाई, स्वच्छता को लेकर कूड़ा निस्तारण तथा नगर क्षेत्र के विकास की प्राथमिकताओं को लेकर सुझाव रखे।