Home उत्तराखंड खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

हल्द्वानी। चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति ने शुक्रवार को तिकोनिया में खटीमा गोलीकांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। कहा, प्रदेश में रही सभी सरकारें पलायन रोकने में नाकाम हो गई है। जिससे राज्य बनने का फायदा यहां के लोगों को नहीं मिल पाया है। मांग की गई की राज्य की अवधारणा के अनुसार नितियों का निर्माण किया जाए। इस दौरान राजेंद्र खनवाल, हेमंत बगडवाल, भगवती बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, ज्योत्सना पांडे, राजेंद्र सुयाल, पुष्पा बिष्ट, राजेंद्र नेगी, अयोध्या प्रसाद केसरवानी, बृजमोहन सिजवाली, कैलाश साह, तेज मटियाली, हेमचंद, बालम बिष्ट रहे।