रुद्रपुर(आरएनएस)। बीती सोमवार को रम्पुरा क्षेत्र में युवक के साथ मारपीट कर उसके पैर में चाकू घोंपने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपी फरार हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया है। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। रम्पुरा वार्ड नंबर 24 निवासी पप्पू पुत्र जय नारायण ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 15 जुलाई की दोपहर दो बजे उनका बेटा विवेक अपने रम्पुरा निवासी दोस्त अमन के घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में रम्पुरा निवासी आयुष, राहुल और विशाल उनके बेटे को घेरकर मारपीट की। आरोप था कि इसके बाद उसके बेटे के पैर में चाकू घोंपकर मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं रम्पुरा चौकी प्रभारी नवीन बुधानी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने चाकू से हमला करने वाले मुख्य आरोपी आयुष को रम्पुरा से गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर कोर्ट में पेश कर दिया है। यहां से उसे जेल भेज दिया है।