Home उत्तराखंड जलभराव की समस्या को लेकर लोगों ने लोनिवि अफसरों का घेराव किया

जलभराव की समस्या को लेकर लोगों ने लोनिवि अफसरों का घेराव किया

People surrounded PWD officers over the problem of waterlogging
People surrounded PWD officers over the problem of waterlogging

विकासनगर(आरएनएस)। बरसात के दौरान साहिया-समाल्टा मोटर मार्ग का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है, जिससे घरेलू सामान बर्बाद हो जाता है। लोग ने कई बार लोक निर्माण विभाग से इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है। इससे गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को लोनिवि कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों का घेराव किया।इन दिनों हो रही बारिश से लोगों के घरों में सड़क का गंदा पानी घुस रहा है। तेज बारिश होने पर घरों के अंदर तीन-तीन फीट से अधिक पानी भर जाता है, जिससे कीमती घरेलू सामान बर्बाद हो रहा है। जलभराव की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को लोक निर्माण कार्यालय पहुंच कर संबंधित अधिकारियों का घेराव किया। जिसके बाद अधिकारी मौके पर स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। प्रभावित लोगों ने बताया कि बीते पांच साल से यह समस्या बनी हुई है। समस्या का समाधान होने के बजाय साल दर साल बढ़ती जा रही है। मार्ग किनारे के आवासीय मकानों में बारिश के दौरान पूरे दिन भी जलभराव रहता है, जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस बरसात में ही अभी तक घरेलू सामान बर्बाद होने से हजारों का नुकसान हो गया है। लेकिन लोनिवि समस्या के समाधान को लेकर लापरवाह बना हुआ है। बताया कि गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह हुई बारिश से घरों के अंदर तीन फीट से अधिक पानी भर गया। घेराव करने वालों में उप प्रधान अमन कौर, सुरेंद्र सिंह चौहान, मनोज गुप्ता, विपुल अग्रवाल, रविंद्र पाल सिंह, विरेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह आदि शामिल रहे।