Home उत्तराखंड सड़क निर्माण की मांग को मेतली के ग्रामीणों का प्रदर्शन

सड़क निर्माण की मांग को मेतली के ग्रामीणों का प्रदर्शन

Demonstration by the villagers of Metli demanding road construction
Demonstration by the villagers of Metli demanding road construction

पिथौरागढ़(आरएनएस)।  बंगापानी तहसील के मेतली के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर शुक्रवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि आजादी के बाद से आज तक सरकार लोगों को सड़क सुविधा का लाभ नहीं दे पाई है। आठ से 12 किलोमीटर पैदल चलकर लोग मुख्य सड़क तक पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को बंगापानी के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मदरमा के प्रधान उमेश धामी ने कहा कि धारचूला ब्लॉक में चामी से मेतली सड़क शासन से स्वीकृत हुए एक वर्ष हो गया है। सड़क निर्माण की प्रकिया फाइलों में दबकर रह गई है। लोनिवि अस्कोट ने सड़क का सर्वे कार्य भी पूर्ण कर लिया है। काफी समय बीतने के बाद भी सड़क निर्माण की कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने बताया कि मेतली से सड़क तक पहुंचने के लिए आठ से 12 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, मरीजों को डोली के सहारे सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। कई वर्षों से लोग सड़क की मांग कर रहे हैं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर चामी से मेतली तक सड़क निर्माण के लिए कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सीमांत डेवलेपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष प्रकाश गोस्वामी, दरपान सिंह, भूपेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, दिवान सिंह, प्रकाश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।