Home उत्तराखंड सीडीओ कमठान की अध्यक्षता में हुई जिला योजना/राज्य सैक्टर/केन्द्र पोषित एवं वाह्य...

सीडीओ कमठान की अध्यक्षता में हुई जिला योजना/राज्य सैक्टर/केन्द्र पोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं की वित्तीय प्रगति की समीक्षा बैठक

देहरादून (आरएनएस)। मुख्य विकास अधिकारी  झरना कमठान की अध्यक्षता में जिला योजना/राज्य सैक्टर/केन्द्र पोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं की वित्तीय प्रगति की समीक्षा बैठक विकासभवन सभागार में आयोजित की गई।  जिला योजना अवमुक्त धनराशि रू0 9207.91 लाख के सापेक्ष व्यय 52.28 प्रतिशत, राज्य सैक्टर में अवमुक्त धनराशि रू0 49739.46 लाख के सापेक्ष व्यय 63.38 प्रतिशत्, केन्द्र पोषित योजनाओं में अवमुक्त धनराशि रू0 41848.63 लाख के सापेक्ष व्यय 83.50 प्रतिशत्, वाह्य सहायतित योजनाओं में अवमुक्त धनराशि रू0 2572.39 लाख के सापेक्ष व्यय 46.81 प्रतिशत् प्रगति रही। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला योजना में 50 प्रतिशत् से कम तथा राज्य/केन्द्रपोषित योजनाओं  60 प्रतिशत् से कम प्रगति तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रम में बी.सी, डी श्रेणी वालों विभागों को उनकी ओर से नोटिस प्रेषित करने के निर्देश जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को दिए। कतिपय विभागों यथा शिक्षा, वन, जल निगम, महिला कल्याण विभाग के सक्षम अधिकारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों के स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने न्यून प्रगति वालों विभागों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि माह दिसम्बर तक प्रगति न बढाने वाले विभागों के अधिकारियों का वेतन रोका जाएगा। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि आयुक्त गढवाल मण्डल की अध्यक्षता में होने वाली समीक्षा बैठक से पूर्व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली समीक्षा बैठक में लक्ष्य के सापेक्ष व्यय प्रगति बढाते हुए सक्षम अधिकारी बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि जिला सैक्टर में माह दिसम्बर तक 100 प्रतिशत् व्यय करना सुनिश्चित करें। साथ ही निर्देशित किया कि जिन विभागों द्वारा टैण्डरिंग प्रक्रिया नही की गई है वह टैण्डरिंग प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि  योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यों की गुणवत्ता के साथ वित्तीय प्रगति की भी अपने स्तर पर समीक्षा करें। बीस सूत्रीय कार्यक्रम में बी श्रेणी में स्वास्थ्य विभाग व ग्राम्य विकास उरेडा, सी श्रेणी में बाल विकास विभाग, डी श्रेणी में  पीएमजीएसवाई के रहने पर विभागों को गुणवत्ता के साथ कार्य प्रगति बढाते हुए ए श्रेणी में लाने  के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया ‘‘विकसित भारत संकल्प’’ यात्रा में विभाग प्रतिभाग करते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं से जनमानस को संतृप्त करें। उन्होंने विभागों को लक्ष्य निर्धारित कर कार्यक्रम में जनमानस की भागीदारी बढाते हुए नये लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा जाए। साथ ही कार्यक्रम में वीडियो/फोटोग्राफी करवाएं।
बैठक में जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी शशिकान्त गिरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, उप नगर आयुक्त गोपालराम बिनवाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, अधि0अभि लोनिवि जितेन्द्र कुमार त्रिपाटी, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ मीनाक्षी जोशी, सहायक अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रताप सिंह भण्डारी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत,  सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।