पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर में युवा कवि नीरज चंद्र जोशी की काव्य संग्रह कुसुम का विमोचन हुआ। जीआईसी स्थित आईटीडीए में हुए कार्यक्रम के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गौरव कुमार ने काव्य संग्रह का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने नीरज की सराहना करते हुए कहा कि उनकी रचनाएं आम जनमानस की आकांक्षाओं, भावनाओं व संवेदनाओं का प्रतिबिंब है। उन्होंने साइबर धोखाधड़ी को लेकर भी लिखी नीरज की पुस्तक को सराहा। यहां जगदीश लोहनी, दमयंती लोहनी, मुस्कान, बंशीधर, महेश उप्रेती आदि मौजूद रहे।

















