Home उत्तराखंड नेत्र शिविर का लोगों ने उठाया लाभ

नेत्र शिविर का लोगों ने उठाया लाभ

People took advantage of the eye camp
People took advantage of the eye camp

पौड़ी।  हंस क्लीनिक कोटद्वार और हंस हॉस्पिटल सतपुली में निशुल्क नेत्र शिविर में सोमवार को लोगों की भीड़ लगी रही। सोमवार से शुरू हुए शिविर के पहले दिन कोटद्वार क्लीनिक में 350 और हंस अस्पताल चमोलीसैंण में 300 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। अस्पताल के डिप्टी मैनेजर मनीष बिष्ट ने बताया कि करीब 155 लोगों को चश्में व 210 लोगों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। साथ ही 130 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया है। जिनका अगले दिन मोतियाबिंद का ऑपरेशन हंस अस्पताल में किया जाएगा। चयनित मोतियाबिंद मरीजों के आने-जाने, रहने और खाने की निशुल्क व्यवस्था होगी। बताया कि आधुनिक फेको पद्धति द्वारा अति उत्तम क्वालिटी के लेंस लगाने की सुविधा भी इस शिविर में माध्यम से मरीजों को दी जाएगी। शिविर में मोतियाबिंद, रेटिना, शिशु नेत्र चिकित्सा, भेंगापन, ग्लूकोमा, आकुलोप्लास्टी सहित आखं सबंधी सभी समस्याओं के लिए इच्छुक मरीज इस शिविर में आकर लाभ उठा सकते हैं। नेत्र शिविर 2 अगस्त तक चलेगा। हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा 5हजार से अधिक लोगो तक इस नेत्र शिविर के लाभ को पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।