Home उत्तराखंड डीएम दीक्षित ने 38 शिकायतों का किया निस्तारण

डीएम दीक्षित ने 38 शिकायतों का किया निस्तारण

DM Dixit resolved 38 complaints
DM Dixit resolved 38 complaints

नई टिहरी।  सोमवार को आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में डीएम मयूर दीक्षित ने आम लोगों की शिकायतों को सुना। डीएम ने मौके पर 38 फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण किया। इस मौके पर डीएम ने अधिकारियों को विभागों की छोटी-छोटी शिकायतों को तुरंत निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिला सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में ससुमण कोड़ियाला निवासी यशवन्त राणा ने अपनी भूमि पर किसी अन्य द्वारा अतिक्रमण किये जाने की शिकायत की। जिसे लेकर एसडीएम नरेन्द्रनगर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश डीएम ने दिये। बी-58 मॉडल हाउस नई टिहरी में बरसाती नाले से हो रही समस्या के चलते नाले के ऊपर स्लैब डलवाने की मांग स्थानीयों ने किया। जिस पर एसडीएम टिहरी को इस्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश डीएम ने दिये। अध्यक्ष श्रीदेव सुमन ग्राम विकास समिति के विनोद बडोनी ने ग्राम जौल व सेमलवाड़ी गांव में पुरानी लाइन के पाइपों में जंक व गाद भरने तथा नई पेयजल योजना में पानी का फ्लो कम होने के कारण पेयजल होने की शिकायत की। जिस पर ईई जल संस्थान को पेयजल समस्या के निस्तारण को कहा गया। ऐसे ही अन्य लोगों ने डीएम के सामने शिकायतों को रखा। इस मौके पर सीडीओ डा. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम केके मिश्रा, डीडीओ मो असलम, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, एसडीएम घनसाली अपूर्वा सिंह आदि मौजूद रहे।