Home उत्तराखंड लो वोल्टेज की समस्या से परेशान लोगों ने यूपीसीएल दफ्तर घेरा

लो वोल्टेज की समस्या से परेशान लोगों ने यूपीसीएल दफ्तर घेरा

People troubled by the problem of low voltage surrounded the UPCL office
People troubled by the problem of low voltage surrounded the UPCL office

विकासनगर(आरएनएस)। तेलपुर की आदर्श कॉलोनी में आए दिन लोग लो वोल्टेज और जंपर उड़ने की समस्या से परेशान हैं। आरोप है कि कई बार बिजली अधिकारियों से शिकायत किए जाने के बाद भी समस्या का समाधान न होते देख शुक्रवार को लोगों ने यूपीसीएल कार्यालय का घेराव किया। यूपीसीएल कार्यालय पहुंचे लोगों ने कहा कि प्रचंड गर्मी का प्रकोप है। बावजूद इसके बिजली से लेकर पेयजल संकट से परेशान हैं। वोल्टेज ऐसा कि पंखे-कूलर, एसी से लेकर नलकूप तक हांफने लगे हैं। भीषण गर्मी में त्राहि-त्राहि मच रही है। जिम्मेदार अधिकारी समस्या का समाधान करने में पूरी तरह असफल नजर आ रहे हैं। परेशान लोगों ने एसडीओ को बताया कि लो वोल्टेज के चलते भीषण गर्मी में कूलर, पंखा, एसी, फ्रिज कुछ भी काम नहीं कर रहे हैं। इससे बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों ने बताया कि लंबे समय से चल रही इस समस्या को लेकर कई बार यूपीसीएल अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। लो वोल्टेज के कारण इनवर्टर भी ठीक से चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। इससे उमस में बहुत दिक्कत उठानी पड़ रही है। वहीं सुबह पानी को लेकर भी गंभीर स्थिति बनी हुई है। घेराव करने वालों में नारायण दत्त जोशी, चतर सिंह चौहान, संजय, नीलम, सुमित्रा, कृष्णा, किरन, मीना, प्रीति, मुकेश तोमर, नारायण सिंह राणा, प्रेम सिंह, जोगेंद्र रावत, साक्षी खन्ना, धन सिंह, शूरवीर सिंह, विक्रम सिंह, राजेंद्र चौहान, इंद्रा आदि शामिल रहे।