Home उत्तराखंड Python in Showroom: कपड़ों के शोरूम में अजगर घुसने से मचा हड़कंप

Python in Showroom: कपड़ों के शोरूम में अजगर घुसने से मचा हड़कंप

Python in Shop

Python in Showroom: ऋषिकेश। शहर में व्यस्ततम त्रिवेणीघाट पर एक कपड़े के शोरूम में अचानक करीब पांच फीट लंबा अजगर घुसने से हड़कंप मच गया। खरीदारी के लिए दुकान में पहुंचे लोग बाहर भागे, तो अजगर को देखने के लिए आसपास के लोगों का भारी हुजूम उमड़ गया। सड़क पर लोगों का जमघट लगने से यातायात प्रभावित होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वनकर्मी ने अजगर को बामुश्किल रेस्क्यू कर सकुशल जंगल में छोड़ दिया। शुक्रवार करीब एक बजे केवल कृष्णा लांबा के त्रिवेणीघाट रोड स्थित मयूर कलेक्शन में खरीदारी करने के लिए पहुंचे लोगों ने अजगर देखा, तो अफरा-तफरा फैली गई। खरीदार के साथ दुकान का स्टाफ सड़क पर आ गया। व्यस्ततम सड़क पर दुकान में अजगर होने की जानकारी लगते हुए आसपास के दुकानदार और लोग मौके जमा हो गए। दुकान के कर्मचारियों ने अजगर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। सड़क पर लोगों की भीड़ लगने से त्रिवेणीघाट जाने वाले वाहन सवारों दिक्कत हुई तो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क पर जमा भीड़ को तितर-बितर किया। सूचना पर पहुंचे वनकर्मी कमल राजपूत ने दुकान की छत पर चढ़कर शटर के ऊपर से पुलिसकर्मी के साथ अजगर को सकुशल रेस्क्यू किया। घाट रोड व्यापार सभा अध्यक्ष पवन शर्मा के मुताबिक बरसात में वन्यजीवों के आबादी में पहुंचने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, मगर अब सांप-अजगर बाजार तक भी पहुंच रहे हैं। बताया कि इस दौरान किसी भी व्यक्ति को अजगर ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।