सिडकुल में स्थापित किए जा रहे भवन में मजदूरों के बच्चों को दी जाएगी निःशुल्क शिक्षा
हरिद्वार। शिव शक्ति सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सिडकुल में स्थापित किए जा रहे नवीनतम भवन के लिए भूमि पूजन कर निर्माण की शुरुआत की। शिव शक्ति सेवा समिति के पदाधिकारी रंजीत जालान ने बताया कि समिति द्वारा ढाई सौ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। सिडकुल में कार्यरत मजदूरों के बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने के लिए भवन की स्थापना की जा रही है। उन्होंने बताया कि भवन में फर्स्ट फ्लोर पर बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी। जबकि अन्य फ्लोर पर प्राथमिक शिक्षा दी जाएगी। रंजीत जालान ने बताया कि समिति द्वारा निरंतर सेवा कार्यो का संचालन किया जा रहा है। सेवा कार्यो के अंतर्गत कांवड़ सेवा शिविर, कांवड़ मेला ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को भोजन पानी उपलब्ध कराना, गरीब बस्तियों के लोगों को कंबल आदि गर्म कपड़ों का वितरण आदि गतिविधियों को लगातार चलाया जा रहा है। संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि भवन का निर्माण पूरा होने पर सिडकुल के मजदूरों को बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के साथ उन्हें कापी, किताबें, ड्रैस आदि भी निःशुल्क दी जाएगी। पढ़ने आने वाले बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए भवन में भोजनालय की स्थापना भी की जाएगी। संस्था ने सड़़कों पर जीवन गुजारने वाले गरीब बेसहारा लोगों को कंबल बांटने का निर्णय लिया है। जल्द ही एक हजार कंबल वितरित किए जाएंगे। भूमि पूजन में रंजीत जालान, संदीप श्रीवास्तव, मनोज गौतम, देवेंद्र शर्मा, रंजीत टिबरवाल, पवन अग्रवाल, ममता सेंगर, अनिल शर्मा, जगदीश लाल पाहवा, राजेश पब्बान आदि शामिल रहे।