Home उत्तराखंड दिव्यांगजनों को सम्मानित किया

दिव्यांगजनों को सम्मानित किया

ऋषिकेश। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट जौलीग्रांट में एसआरएचयू के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने ग्राम्य विकास संस्थान में दिव्यांगजनों को सम्मानित किया।
सोमवार को एचआईएचटी के आरडीआई में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि दिव्यागंजनों के सशक्कितकरण की दिशा में कोशिश निरंतर जारी है। ग्राम्य विकास संस्थान पहाड़ के दूर-दराज के लगभग 1200 गांवों में काम कर रहा है। दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में लाने के साथ उन्हें और सशक्त बनाने का कार्य हम सभी को सामूहिक रूप से करना होगा। इसके लिए समाज में जागरूकता लाएं और भावी पीढ़ी को दिव्यांगता से बचाने के लिए हमें उनके पोषण और स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक होने की जरूरत है। कार्यक्रम में पौड़ी, हरिद्वार और देहरादून के करीब 30 दिव्यांगजनों ने प्रतिभाग किया। इसमें कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने 12 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र, चार को सिलाई मशीन, चार को व्हीलचेयर, दो को पिको मशीन, तीन को कंबल और कान से सुनने वाली मशीन प्रदान की। मौके पर डॉ. राजीव बिजल्वाण, विकेश सेमवाल, लीला उनियाल, नीलम पांडे आदि उपस्थित रहे।