सेलाकुई नगर पंचायत क्षेत्र में पथ प्रकाश की व्यवस्था करने की मांग स्थानीय लोगों ने एसडीएम से की है। इस आशय का ज्ञापन देने तहसील मुख्यालय पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों में अंधेरा छाने से अक्सर चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। नगर पंचायत के प्रशासक एवं एसडीएम विनोद कुमार को लोगों ने बताया कि हरिपुर, हरिपुर खैरी, बहादरपुर, सेलाकुई मुख्य बाजार, जमनपुर, शिवनगर, प्रगति विहार, गोरखा बस्ती, राजा रोड, बायां खाला में पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। घनी आबादी बस्ती होने के साथ ही यहां संपर्क मार्ग भी यातायात की दृष्टि से व्यस्त रहते हैं। पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने के कारण वाहन दुर्घटना भी अक्सर होती रहती है। रात के अंधेरे में असामाजिक तत्व बस्तियों में घुस जाते हैं, जिससे चोरी की घटनाओं के साथ ही कई अन्य आपराधिक घटनाएं भी घटित होती रहती हैं। स्थानीय लोगों ने एसडीएम से सभी आवासीय बस्तियों में पथ प्रकाश की व्यवस्था करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में शूरवीर सिंह चौहान, अनुज गौतम, दीप्ती सहगल, मोहर सिंह, सानू कुकरेती, चमन सिंह, नरेंद्र शर्मा, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।