Home उत्तराखंड घर में घुसे काकड़ को जंगल में छोड़ा

घर में घुसे काकड़ को जंगल में छोड़ा

भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी की चौहड़पुर रेंज अंतर्गत सोमवार सुबह एक काकड़ जंगल से भटकर जीतगढ़ आवासीय बस्ती में पहुंच गया। रेंजर संजीव कुमार दुबे ने बताया कि बस्ती में आवारा कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया। कुत्तों के हमले से बचने के लिए काकड़ एक घर में घुस गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने काकड़ का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित कौलादेवी के जंगल में छोड़ दिया।