ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार चुनाव जीते प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किए गए वादों को निभाया जाएगा और जनता के विश्वास को वे टूटने नहीं देंगे।
रविवार को मालवीय नगर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यह जीत उनकी नहीं, बल्कि क्षेत्रवासियों एवं कार्यकर्ताओं की जीत है। विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों एवं सरकार की योजनाओं की जीत है। भाजपा की कुशल राजनीति एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का परिणाम है कि उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में भाजपा लगातार सत्ता पर काबिज हो रही है। कार्यकर्ताओं ने संगठन में पन्ना प्रमुख स्तर तक अपनी पूरी मेहनत एवं लगन से इस ऐतिहासिक जीत को बुलंद किया है। क्षेत्र की जनता के प्यार एवं आशीर्वाद का पूर्ण सम्मान करते हुए ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा को अविरल प्रभावित करते रहेंगे। चुनाव के दौरान उनके द्वारा किए गए सभी वादों को वह धरातल पर उतारने के लिए दिन-रात प्रयासरत रहेंगे, साथ ही जनता के विश्वास को कभी भी टूटने नहीं देंगे।
इस दौरान क्षेत्रवासियों ने उनको सम्मानित किया। मौके पर वीरभद्र मंडलाध्यक्ष अरविंद चौधरी, पर्वतीय संस्कृति समिति के अध्यक्ष भगत सिंह नेगी, रविंद्र राणा, सुभाष वाल्मीकि, सुरेंद्र सिंह सुमन, अविनाश, वायु राज, पुनीता भंडारी, रजनी बिष्ट, बालम सिंह रावत, दिनेश बिष्ट, महावीर चमोली, राम कैलाश, पिंकी राणा, सुधीर उनियाल, चमनलाल कौशल, गिरीश उपाध्याय, विजय जुगलान, वीरेंद्र रमोला आदि उपस्थित रहे।