Home उत्तराखंड नाबार्ड की योजनाओं का लाभ उठाएं किसानः दास

नाबार्ड की योजनाओं का लाभ उठाएं किसानः दास

तहसील के लीती गांव में कपकोट सेवा समिति द्वारा किसानों की गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी में नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एपी दास ने कहा कि नाबार्ड किसानों के लिए कई योजनाएं चला रहा है। उन्होंने किसानों से इनका लाभ उठाने की अपील की।
किसानों को संबोधित करते हुए नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि नाबार्ड किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रहा है। नाबार्ड के प्रबंधक भास्कर पंत ने नाबार्ड की योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कहा कि इसके लिए किसानों को ऋण भी दिया जाता है। कपकोट सेवा समिति के अध्यक्ष प्रहलाद कोश्यारी ने कहा कि संस्था द्वारा नाबार्ड की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है। कपकोट के 40 गांवों में कृषि संगम सहकारिता का संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर किसानों ने क्षेत्र में कीवी फल उत्पादन की जानकारी दी। इसके बाद किसानों व नाबार्ड की टीम ने कीवी फल उत्पादन का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला विकास प्रबंधक गिरीश पंत, प्रगतिशील किसान हरीश कोरंगा, राधा देवी, आगेश गिरी उपस्थित थे।